ईमानदारी की मिसाल : महिला का 40 हजार से भरा पर्स बस कंडक्टर ने लौटाया

लखनऊ में बस कंडक्टर और ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इलेक्ट्रिक बस में एक महिला यात्री शमन मेहंदी का पर्स बस में छूट गया। कंडक्टर और ड्राइवर ने पैसों से भरा बैग महिला को वापस कर दिया।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर और कंडक्टर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे गोमतीनगर के विराज खंड सिटी बस स्टैंड से बालागंज जा रही इलेक्ट्रिक बस में एक महिला यात्री शमन मेहंदी का पर्स बस में छूट गया। महिला दुबग्गा के पास उतर गई। पर उसका पर्स बस की सीट पर ही छूट गया। महिला के पर्स छूटने पर परेशान हालत में दुबग्गा बस डिपो पहुंची।
इसके पहले सिटी बस चालक और परिचालक ने इंद्र पाल और परिचालक दुर्वेश कुमार ने पर्स मिलने की सूचना टाइम कीपर भरत श्रीवास्तव को दे दी थी। ऐसे में महिला के पर्स की जांच में 40 हजार रुपए मिले और हास्पिटल के कागजात मिले। महिला अपने बच्चे का इलाज कराने एरा मेडिकल कॉलेज जा रही थी। एआरएम मनोज शर्मा ने सभी जानकारियां जुटा कर पर्स महिला को सौंप दिया। महिला ने सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। सिटी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर एमबी नातू ने चालक व परिचालक की इस ईमानदारी पर 501-501 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।